जीवन जीने की कला,jivan ek aanand,parivar ke sath jivan,jivan jine ki kala,Jivan,jeevan

Tuesday 8 March 2016

पशु - पक्षी के साथ जीवन

पशु-पक्षी के साथ जीवन:- 
                                         कुदरत में मनुष्यका जितना महत्त्व हे उतना ही महत्व पशु-पक्षी ओ का है। इस धरती के संतुलन के लिए मनुष्य के साथ पशु-पक्षी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ।कुदरत और हमारी धरती एक संतुलित  व्यवस्था से चलती है ।


    आपने उपरोक्त चित्र में देखा की कुदरत में सब की जरुरत हे चाहे वो मनुष्य हो, या प्राणी हो, या पेड़ पौधे इन सबसे हमारी धरती संतुलित होती है । अगर इनमे से एक भी प्राणी या पक्षी विलुप्त होते हे तो कुदरत को बड़ा नुकशान पहुंचता है।
जैसेकि अगर मांसाहारी प्राणी विलुप्त हो जाये तो शाकाहारी पशु बहुत ही बढ जायेंगे इससे हमारी धरती पर सारी घास वह खा जाएंगे अगर हरियाली ही नहीं रहेगी, तो छोटे किट भी नहीं रहेंगे हरियाली के बगैर यह धरती बंजर बन जाएगी। इसीलिए कुदरत में हर एक जीव का महत्त्व है ॥



महत्व की सुचना

      अपलोड किये गए फोटो केवल माहिती के लिया है  यह फोटो कॉपीराइट हे फोटो के  अधिकार उसके मालिक के पास सुरक्षित है इसलिए इनका व्यावसायिक प्रयोग न करे ।।



इससे पहले की पोस्ट देखिए

http://jivanekaanand.blogspot.in/

- नरेन्द्रसिंह झाला  

No comments:

Post a Comment